June 2019

Memories

My memories are my own,
Even though there’s nothing I actually own.
These memories have many shades,
Which are there without any alternates.

Memories are the time I rewind,
Something always on my mind.
These can never be changed,
No matter what is in exchange.

These are good times I have spent,
Something I never repent.
My memories can go old,
But they can never be cold.

सन्नाटा

ज़िंदगी के हर किस्से के हर हिस्से में,
कितने सन्नाटे बस्ते है।
जो यूँ तो शोर मचाते है,
पर सन्नाटा कहलाते है।
यूँ तो इनमें है कितना शोर,
पर इन सन्नाटो पर है किसका ज़ोर।


ये तो भीड़ में चलते है – हर भीड़ का हिस्सा बनते है,
पर सन्नाटा रह जाते है।
हर भीड़ में इसके किस्से है,
हर शोर में इनके हिस्से है।
इतना शोर मचाके भी ये,
सन्नाटा कहलाते है।

Scroll to Top
Scroll to Top